कटनी पटवारी ने बिना सीमांकन के द्वारा चोरी छुपे जाकर जमीन का नाप जोप शुरू कर दिया ना तो इस बात की जानकारी बगल वाले प्लांट के मालिक को थी। जिसकी सूचना मिलते ही बगल वाले प्लाट मालिक ने जाकर विरोध करना शुरू किया तो पटवारी हीला हवाली करते पार्टी को 8 दिन बाद नाप की डेट दे दी और नोटिस की बात करने लगा । वहीं नगर निगम के कर्मचारियों को लेकर पहुंचा था पटवारी ।
पता नहीं चंद पैसों में क्यों बिक रहे राजस्व विभाग के अधिकारी मामला है कलेक्ट्रेट के सामने का
कटनी ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा