कटनी (ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा)। कटनी नगर निगम क्षेत्र में एक पटवारी द्वारा बिना सीमांकन के चोरी-छुपे जमीन का नाप-जोख शुरू करने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय की है जब बगल के प्लॉट के मालिक को इस बात की जानकारी नहीं थी। जैसे ही प्लॉट मालिक को इस कार्य की सूचना मिली, उन्होंने पटवारी का विरोध करना शुरू कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पटवारी ने हीलाहवाली करते हुए मामले को शांत करने की कोशिश की और विरोध कर रहे पक्ष को आठ दिन बाद नाप की तारीख देने की बात कही। इसके बाद पटवारी ने नोटिस की बात भी उठाई। बताया जाता है कि पटवारी नगर निगम के कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचे थे, जब यह विवाद उत्पन्न हुआ।
इस मामले में यह सवाल उठ रहा है कि राजस्व विभाग के अधिकारी क्यों चंद पैसों के लिए अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं। यह घटना कलेक्ट्रेट के सामने स्थित इलाके की है, जहां अब यह मामला जांच के दायरे में है।
कटनी जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों पर इस तरह के आरोप ने न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि नागरिकों के बीच भी चिंता का विषय बना हुआ है।