जबलपुर. एमपी के जबलपुर से 45 किलोमीटर दूर खितौला में देर रात 46 वर्षीय किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस समय की है जब शख्स अपने घर में परिवार वालों के साथ टीवी देख रहा था. बाइक सवार दो युवकों ने आवाज देकर उसे बाहर बुलाया. जैसे ही किराना व्यापारी मलखे चक्रवर्ती घर से बाहर निकला, तभी आरोपियों ने उसे पेट में गोली मार दी. आरोपी मौके से फरार हो गए.
फायरिंग की आवाज सुनते ही व्यापारी की पत्नी और बेटी बाहर आई. गंभीर रूप से किराना व्यापारी को आनन-फानन में परिजन सिहोरा अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी के साथ खितौला थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक खितौला-मझगवां बाईपास के सकरी मोहल्ला वार्ड-17 में रहने वाले मलखे चक्रवर्ती की घर में ही किराना दुकान है. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात व्यापारी दुकान बंद करने के बाद घर में टीवी देख रहे थे. रात करीब साढ़े 12 बजे बाइक सवार कुछ लोग घर पहुंचे और उन्हें आवाज देकर बाहर बुलाया. व्यापारी जैसे ही घर से बाहर निकलकर रोड तक पहुंचा, तभी उस पर फायरिंग कर दी गई. गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
मृतक की बेटी तनिका चक्रवर्ती का कहना है कि घटना के बाद तुरंत ही डायल-100 को सूचना दी गई. जब पुलिस नहीं आई तो पड़ोसियों के साथ खितौला थाने पहुंचे. यहां कहा गया कि पहले लिखित आवेदन लेकर आओ, फिर शिकायत लिखेंगे. किराना व्यापारी मलखे चक्रवर्ती का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. उसके बाद पैतृक गांव स्लीमनाबाद बंधी ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा.