गोसलपुर खजरी खिरिया बाईपास पर क्रेन मशीन का हुक गिरने से एक की मौत, दूसरा घायल

जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में खजरी खिरिया बाईपास के पास बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान क्रेन मशीन का हुक टूटकर गिर गया, जिसके कारण एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के निवासी 22 वर्षीय राहुल पाल और हीरेंद्र सिंह पाल फ्लाईओवर पर काम कर रहे थे, जब क्रेन मशीन के हुक का हिस्सा नीचे गिर गया। इस हादसे में दोनों मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल मजदूरों को मेडिकल अस्पताल भेजा। राहुल पाल को अस्पताल पहुंचने से पहले मृत घोषित कर दिया गया, जबकि हीरेंद्र पाल का इलाज जारी है।

Comments (0)
Add Comment