बच्चों का करियर बनाने में हर सम्भव सहयोग करूंगा

गुलवारा स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष

कटनी शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुलवारा में विगत दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल स्टाफ एवं ग्राम पंचायत गुलवारा के सरपंच, सचिव एवं पंचों ने मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा का पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया। इसके उपरांत स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चे हमारा आने वाला कल है। इन्हीं बच्चों में से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस और प्रशासनिक अफसर बनेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो मुझे अवश्य बताएं। बच्चों का करियर बनाने में हर सम्भव सहयोग करूंगा। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के साथ ही ग्राम पंचायत गुलवारा की सरपंच सुजाता बर्मन, उपसरपंच तुलसी दास, झिंझरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत सहित ग्रामवासियों और स्कूल के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा

Comments (0)
Add Comment