दिल्ली के राजौरी गार्डन रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौजूद

 दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने जंगल जंबूरी नाम के एक रेस्टोरेंट में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। हालांकि, आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है।

जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग की टीम को 2 बजकर 14 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने तुरंत 10 गाड़ियां मौके से रवाना की। हालांकि, रेस्टोरेंट जलकर पूरी तरह से राख हो चुका है। वहीं इस आग से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा करें।

Comments (0)
Add Comment