जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कटंगी में लम्बे समय से चल रहे जुआंफड में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस ने मौके से 11 जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर एक लाख 35 हजार रुपए नगद व मोबाइल फोन जब्त कर लिए है.
बताया गया है कि कटंगी में अग्रवाल वेयर हाउस के पीछे लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित हो रहा है. बीती रात भी आसपास क्षेत्र के युवक जुआं खेल रहे थे. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी कर जुआंफड़ पर दबिश दे दी.
पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में भगदड़ मच गई, पुलिस ने मौके से प्रदीप जैन निवासी जानकी रमण वार्ड कटंगी, सुखदेव यादव निवासी प्रेमनगर कटंगी, अभिषेक यादव निवासी कूडऩ मोहल्ला कटंगी, गोलू ठाकुर निवासी पौड़ी राजघाट, अमित नेमा निवासी कूडऩ मोहल्ला कटंगी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम हिनौता, नीतेश यदुवंशी निवासी कूडऩ मोहल्ला कटंगी, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम राजघाट पौड़ी, अब्दुल्ला खान निवासी नया बाजार कटंगी, सुरेन्द्र ठाकुर निवासी वार्ड नम्बर 6 कटंगी व देवराज राजपूत निवासी वार्ड नम्बर 1 कूडन मोहल्ला कटंगी को गिरफ्तार कर एक लाख 35 हजार रुपए नगद व मोबाइल फोन जब्त कर लिए है.