कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एडिशनल एसपी संतोष डहेरिया व स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी अनिल यादव साथ स्टॉप प्रधान आरक्षक अवधेश मिश्रा प्रधान आरक्षक शिव सिंह आरक्षक राजवान पटेल आरक्षक अजय कलमे में महिला आरक्षक रोशनी पटेल सैनिक संजय दुबे सैनिक अशोक तिवारी ने अपने पुलिस बल के साथ बाकल थाना के अवंती बाई तेराहा मे नुककड सभा के माध्यम से किसान तथा ग्रामीणों कि जमा पुजी को साईबर ठगी के माध्यम से बचने के ऊपाय बताए एंव सोसल मीडिया एकाउंट फेसबुक ,व्हाट्स ऐप को भी सुरक्षित तरीके से इस्तमाल करने के संबध मे तथा यातायात तथा नशा मुक्ति को लेकर जन जागरण अभियान चलाया । जिसमे करीब 55 लोग उपस्थित रहे बाकल थाना प्रभारी के इस प्रयास से क्षेत्र के लोग ने बढ चढ कर हिस्सा लिया ओर साईबर संबधी अपराधो मे कमी होना निशचित है ।
कटनी ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा