बाहुबली और देवसेना की टक्कर के बीच गदर मचाएगी सनी देओल की जाट!

मुंबई: प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी बाहुबली फिल्म में नजर आई थी। दोनों ने ही फिल्म के दोनों भाग में जबरदस्त भूमिका निभाई थी। लेकिन बाहुबली फिल्म की देवसेना और बाहुबली अब बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ की रिलीजिंग डेट सामने आ गई है। अनुष्का शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने घाटी का पोस्टर रिलीज किया। जिसमें 18 अप्रैल 2025 फिल्म की रिलीज डेट घोषित की गई है। वहीं प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

पहले प्रभास की फिल्म रिलीज हो जाएगी और अगले हफ़्ते अनुष्का शेट्टी की फिल्म रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर दोनों एक ही दिन नहीं टकरा रही है लेकिन एक हफ्ता आगे दोनों के बीच क्लेश देखने को मिलेगा। इसके अलावा 10 अप्रैल को ही सनी देओल की जाट भी रिलीज होगी। तीनों ही बड़ी फिल्में हैं। जिस पर मेकर्स का अच्छा खासा पैसा दांव पर लगा है।

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। 10 अप्रैल 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ठीक उसी दिन सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म ‘जाट’ भी रिलीज होगी। दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन आमने-सामने टकराएंगी। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म बिजनेस को इससे काफी असर पड़ने वाला है। सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 के मामले में हम पहले ही देख चुके हैं कि दो फिल्म के एक साथ टकराने की वजह से एक फिल्म को उसका नुकसान उठाना पड़ता है। सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर हुए टकराव का खामियाजा भुगतना पड़ा। सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर अब तक अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है।

प्रभास और सनी देओल की फिल्म 10 अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में आमने-सामने होगी इन दोनों फिल्मों में से जो फिल्म टकराव के नुकसान को पार करके आगे बढ़ जाएगी। 18 अप्रैल को उसका मुकाबला अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी से होगा। ऐसे में एक बार फिर उस फिल्म को अपनी काबिलियत अनुष्का शेट्टी घाटी के सामने साबित करनी होगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे भी नुकसान होना तय माना जा रहा है। अब देखना यह होगा की तीनों ही फिल्मों की डेट में कुछ बदलाव किया जाता है या नहीं। आपको बता दें की विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के रिलीज की वजह से छावा फिल्म के मेकर्स ने उसकी रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया और इसे मेकर्स का अच्छा निर्णय माना गया था।

Comments (0)
Add Comment