इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय टेस्ट क्रिकेट का खुमार देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और इंग्लैंड भी टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इन सब के बीच एक स्टार खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ये खिलाड़ी 3 साल के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करना जा रहा है. इस खिलाड़ी ने कमर की चोट के कारण चिकित्सकीय सलाह पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह सफेद जर्सी में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है.
3 साल बाद टेस्ट टीम में लौटा ये खिलाड़ी
दरअसल, अगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ये सीरीज 26 दिसंबर से 6 जनवरी 2025 तक खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए स्टार स्पिनर राशिद खान को भी टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में राशिद खान अब तीन साल से ज्यादा समय के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. राशिद के पिछला टेस्ट मार्च 2021 में अबू धाबी में खेला था, जो जिम्बाब्वे के ही खिलाफ था.
बता दें, राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए अभी तक सिर्फ 5 टेस्ट मैच ही खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34 विकेट अपना नाम किए हैं. एसीबी के अंतरिम मुख्य सेलेक्टर अहमद शाह सुलेमानखिल ने राशिद की वापसी पर कहा, ‘राशिद खान टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं, जो हमारे लिए रेड बॉल फॉर्मेट में एक आशाजनक संकेत है. बाकी टीम ने हाल ही में नांगरहार प्रांत में अच्छी तैयारी की, जिसमें 19 खिलाड़ी और सभी सहायक कर्मचारी शामिल थे. इसके बाद टीम का चयन किया गया है.