अभी और बढ़ सकती है अल्लू अर्जुन की मुसीबत! जमानत के खिलाफ पुलिस खटखटा सकती सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को बेशक संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बेल मिल गई हो. लेकिन अभी भी उनकी मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है. दरअसल एक रिपोर्ट का दावा है कि तेलंगाना पुलिस सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है. जहां वह अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत को चुनौती देगी. हालांकि इस मामले में अभी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. चलिए बताते हैं आखिर क्या है अल्लू अर्जुन की ये नई मुसीबत.

पिछले शुक्रवार को भगदड़ में महिला की मौत मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि शाम होते होते एक्टर को हाईकोर्ट से बेल मिल गई. उन्हें 50 हजार के पर्सनल बॉन्ड समेत कुछ शर्तों पर 4 हफ्तों की जमानत मिली. जिसके बाद अल्लू अर्जुन शनिवार की सुबह जेल से रिहा हो सके. वरना एक्टर को लोअर कोर्ट ने तो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था

Comments (0)
Add Comment