बर्खास्त पुलिसकर्मी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, मंदिर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश के कटनी जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सेना और पुलिसकर्मी में सेवा दे चुके सिपाही की मंदिर में रक्त रंजित लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा का बताया गया। यहां बीती रात शिव मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा सेना और पुलिस में सेवा देने वाले लाला उर्फ कमलेश कुमार शर्मा को पहले लाठी-डंडे से पीटा फिर पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक कमलेश कुमार शर्मा सेना में सिपाही रहते हुए सेवा दी। फिर नौकरी छोड़कर पुलिस विभाग में तैनात हुए, लेकिन अनुशासन हीनता के चलते बालाघाट जिले के अधिकारियों ने उसे बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद से सिपाही कमलेश शर्मा अपने गृह ग्राम जटवारा में रहने लगा। वहीं बीती रात नशे की हालत में 54 वर्षीय लाला उर्फ कमलेश का अज्ञात लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। दोनों पक्षों से अभद्रता और जमकर गाली-गलौच होने लगी। सुबह लोग शिव मंदिर पूजा करने पहुंचे तो कमलेश की खून से सनी लाश देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना कुठला पुलिस तक पहुंचाई। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा एक शख्स की हत्या कर दी गई है, जिसकी जानकारी लगते ही कुठला पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू शुरू कर दी है। चेहरे और शरीर में चोट के निशान मिले हैं। मृतक बालाघाट में पदस्थ था, जिसे विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था। फिलहाल शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।

Comments (0)
Add Comment