जिससे चल रहा था जमीनी विवाद, उसी के घर के सामने महिला ने की खुदकुशी

जिससे चल रहा था जमीनी विवाद, उसी के घर के सामने महिला ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने जमीन विवाद में सुसाइड ली. जिससे उसका विवाद चल रहा था. उसी के घर के सामने महिला ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, पुलिस शव का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह पूरी घटना भितरवार थाना क्षेत्र के केरुआ गांव की है. दरअसल, अंगूरी शाक्य के छोटे बेटे ने गांव के ही हमीरा परिहार को कम दामों में जमीन बेच दी थी. वह हमीरा को पैसे देकर जमीन वापसी की मांग कर रही थी. लेकिन उसे जमीन वापस नहीं मिला. आज रविवार को महिला ने हमीरा के घर के बाहर लगे पेड़ पर फांसी लगाकर की जान दे दी.

इधर, महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Comments (0)
Add Comment