पाकिस्तान को बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में हाइब्रिड मॉडल में किया जाना है। हालांकि अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इंग्लैंड ने भारत दौरे और इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी जोस बटलर करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में जो रूट की भी वापसी हुई है।
नहीं मिली बेन स्टोक्स को जगह
इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स को जगह नहीं मिली है। बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए अपना फैसला बदल दिया था। हालांकि उनकी टीम वर्ल्ड कप में कुछ कमाल नहीं कर पाई थी। फिलहाल बेन स्टोक्स को इंजरी की वजह से भारत दौरा और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।