9 माह में 231 स्थाई एवं 267 गिरफ्तार वारंट तामीली अभियान में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेयरिया के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर पुलिस ने स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों की तामील में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने अपने 9 माह की तैनाती में माधवनगर पुलिस ने सक्रियता से अभियान चलाया। इस दौरान 231 स्थायी वारंट और 267 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।

तामीली हेतु वारंटियों की धर पकड़

वारंटियों की धरपकड़ केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं रही, बल्कि रीवा, मऊगंज, उत्तर प्रदेश, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, पश्चिम बंगाल और अनूपपुर सहित विभिन्न जिलों और राज्यों में सफलतापूर्वक तामील की गई।
वॉरंट तामीली का उद्देश्य
अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना। आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाना। अपराधियों के बीच कानून का भय उत्पन्न करना।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस अभियान में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के साथ सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण सिंह, राजेश बागरी, प्रधान आरक्षक रवि मोहन, आरक्षक सनोज दुबे, प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, सोमनाथ शर्मा, अविनाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक आकेश तिवारी, आरक्षक उमाकांत तिवारी, चंद्रेश सिंह, गौरव गिरी इन सभी ने अन्य नियमित ड्यूटी और सामान्य गश्त के साथ-साथ वारंटियों की धरपकड़ में विशेष रुचि लेकर सक्रिय योगदान देते हुए उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

कॉम्बिंग गश्त
नियमित कॉम्बिंग गश्त के माध्यम से अपराधियों पर दबाव बनाया गया, जिससे जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई और अपराध दर को नियंत्रित करने में मदद मिली।

भविष्य की योजना
कटनी पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके और अपराधियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।

ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा

Comments (0)
Add Comment