क्रिसमस से पहले सपाट बंद हुआ शेयर बाजार; निफ्टी 23,750 के नीचे फिसला

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 67.30 अंक गिरकर 78,472.87 और निफ्टी 25.80 अंक गिरकर 23,727.65 पर था।
शेयर बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप भी सीमित दायरे में बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 35 अंक गिरकर 57,057.90 पर था। हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 44 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,732.65 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में ऑटो, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक और कंजप्शन इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल, एनर्जी और सर्विसेज इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।

सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड, एसबीआई, इंफोसिस, टाइटन, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी टॉप लूजर्स थे। वहीं, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, टीसीएस, जोमैटो, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे।

बाजार के सपाट बंद होने की वजह क्रिसमस की छुट्टी को माना जा रहा है। इसके कारण विदेशी निवेशकों की भागीदारी कम हो गई है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23 दिसंबर को 168.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,227.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

क्रिसमस के कारण शेयर बाजार बुधवार को बंद रहेगा और अगला कारोबारी सत्र गुरुवार (26 दिसंबर) को है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि छुट्टियों से पहले घरेलू बाजार में कारोबार सपाट रहा है। निकट भविष्य में बाजार की दिशा तीसरी तिमाही के नतीजों और केंद्रीय बजट पर निर्भर करेगी, लेकिन मजबूत डॉलर, उच्च बॉन्ड यील्ड और ब्याज दरों में कटौती की चिंताओं के कारण सतर्कता बनी हुई है। रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने से सतर्कता और बढ़ गई है।

Comments (0)
Add Comment