RTO के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED और इनकम टैक्स की रेड, मिले कई अहम दस्तावेज!

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त, ईडी, इनकम टैक्स समेत विभिन्न जांच एजेंसियों ने शिकंजा कस दिया है। आरटीओ के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के तीन शहरों (ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर) में स्थित घर और दफ्तर में आज (शुक्रवार, 27 दिसंबर) सुबह से ही छापेमारी जारी है। ग्वालियर में विनय नगर स्थित मकान में सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में छापेमार (Gwalior ED Raid) कार्रवाई चल रही है। जांच एजेंसियों को सौरभ शर्मा के घर से कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आ रही है।

RTO के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED की रेड

बता दें कि, आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ग्वालियर जबलपुर और भोपाल स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छापा मारा है। यह कार्रवाई सुबह से ही तीनों शहरों (Gwalior Saurabh Sharma House) में जारी है। तीनों शहरों में सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी है।

सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

बता दें कि, ED के द्वारा सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस (money laundering case) दर्ज किया गया था। वहीं, लोकायुक्त के द्वारा सौरभ शर्मा समेत पांच लोगों के खिलाफ सम्मन भी जारी किया गया है। हालांकि, कोर्ट ने सौरभ शर्मा (ED Raid Saurabh Sharma House) की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि यह अपराध काफी गंभीर है, लिहाजा जमानत नहीं दी जा सकती।

Comments (0)
Add Comment