Mangal Gochar 2025: अगले साल मंगल करेंगे 7 बार गोचर, इन 3 राशियों की बढ़ाएंगे टेंशन; धनहानि के साथ सेहत बिगड़ने की है आशंका

मंगल को ग्रहों को सेनापति कहा जाता है. वे सृष्टि में साहस, शक्ति और ऊर्जा के प्रतीक हैं. वे हर 45 दिन में अपनी राशि बदल लेते हैं. अगले साल 2025 की बात करें तो वे 7 बार अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे. इस बदलाव का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, मंगल का गोचर करना अक्सर मनुष्य के लिए कल्याणकारी रहता है लेकिन यदि वे रौद्र रूप में हों तो उनका राशि परिवर्तन करना बड़े नुकसान का सबब भी बन जाता है. अगले साल 3 राशियों के जीवन में मंगल इसी प्रकार उथल-पुथल मचाने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.

मंगल गोचर 2025 का राशियों पर प्रभाव

मकर राशि (Makar Rashi)

मंगल गोचर की वजह से अगले साल मकर राशि वाले जातकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों का अपने कार्यस्थल पर सहकर्मियों या बॉस से विवाद हो सकता है, जिसका नुकसान उन्हें करियर में उठाना पड़ सकता है. कुंवारे लोगों के अगले साल विवाह की संभावना बेहद कम रहेंगी. प्रेम प्रसंग में लगे लोगों को भी रिश्तों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. छात्रों का ध्यान पढ़ाई में कम लगेगा, जिससे उनका रिजल्ट खराब हो सकता है.

धनु राशि (Dhanu Rashi)

इस राशि के जातकों के जीवन में भी अगले साल अमंगल की आशंकाएं घुमड़ रही हैं. आपके घर में कोई न कोई बीमार पड़ता रहेगा, जिससे सारी जमापूंजी खर्च हो जाएगी और आप आर्थिक परेशानियों में घिर सकते हैं. आपका पड़ोसियों या रिश्तेदारों से झगड़ा हो सकता है. जॉब चेंज करने का फैसला आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है और आप वहां परेशानियां झेलेंगे. आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं.

वृषभ राशि (Vrishbh Rashi)

वृषभ राशि वाले जातकों को भी अगले साल बहुत सतर्क रहना होगा. सड़क पर चलते हुए दुर्घटना के आसार हैं. आपकी 0सेहत बिगड़ सकती है. घर में कलह हो सकती है, जिसका असर बच्चों पर भी पड़ेगा. आपकी आमदनी घटने से आप कर्ज में भी डूब सकते हैं. बिजनेस कर रहे कारोबारियों का मुनाफा घटेगा. ऐसे बुरे समय में शांत रहें और रोजाना भगवान हनुमान का जाप करें. बजरंग बली का यह उपाय करने से आपका यह नुकसान काफी कम हो जाएगा.

Comments (0)
Add Comment