Bihar Bandh: BPSC के विरोध में बिहार बंद, दरभंगा और आरा में छात्रों ने रोकी ट्रेन, समस्तीपुर में चक्का जाम

बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग काे लेकर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है। सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के आह्वान पर बुलाए बंद को छात्रों का भारी समर्थन मिला है। इस बंद को लेफ्ट पार्टियाें और मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपना समर्थन दिया है। छात्र पटना समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों और रेलवे ट्रैकों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को एक घंटे के लिए रोक दिया गया, जबकि आरा में बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन 10 मिनट तक रुकी रही। छात्रों का कहना है कि परीक्षा रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

13 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) के कार्यकर्ताओं ने आरा, बेतिया और समस्तीपुर में सड़कों पर प्रदर्शन किया। समस्तीपुर-पटना स्टेट हाईवे पर तीन घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम छात्रों के हक के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

पुलिस ने छात्रों पर चलाया वाटर कैनन, लाठीचार्ज किया
रविवार (29 दिसंबर) की रात बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र गांधी मैदान में जुटे। इसके बाद सभी छात्र CM आवास की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारी गोलंबर चौराहा पहुंचे। यहां पुलिस पहले से तैनात थी। पुलिस ने छात्रों को एक बार आगे नहीं बढ़ने की हिदायत दी। इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Comments (0)
Add Comment