Sikandar: हाल ही में ‘सिकंदर’ (Sikandar) का मोस्ट अवेटेड टीजर आया, जिसे पहले ही दिन से भर भरकर प्यार दिया जा रहा है. कभी दिन, तो कभी टाइम बदलने के बाद मेकर्स इसे लेकर आए और यह 1 मिनट 42 सेकंड का टीजर छा गया. इस वक्त यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. सलमान खान की फिल्म को एआर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म ईद 2025 में आएगी, पर टीजर ने आते ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर का टीजर यूट्यूब पर दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला बॉलीवुड टीजर है. यह पिछले 24 घंटे के आंकड़े हैं.
‘सिकंदर’ ने क्या रिकॉर्ड बना लिए?
सलमान खान की ‘सिकंदर’ के टीजर को 30 दिसंबर सुबह 9 बजे तक 5 करोड़ लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही यह पहले नंबर पर भी ट्रेंड कर रहा है. अबतक 8 लाख लोगों ने टीजर को लाइक किया है. वहीं 78 हजार लोग इसपर कमेंट्स कर चुके हैं. यह आंकड़ा सलमान खान के करियर के लिए भी बहुत बड़ा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर सलमान खान के करियर का पहला टीजर है, जिसने पहले ही दिन 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज बटोरे. उनकी फिल्म भारत को 21.5 मिलियन लोगों ने देखा था. वहीं इंडियन फिल्मों के टीजर की मोस्ट व्यूअरशिप देखी जाए, तो सिकंदर का टीजर पांचवें सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीजर है. जो राधे श्याम से आगे निकल गया है, जिसे 42.65 मिलियन लोगों ने देखा था.
24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इंडियन टीजर
फिल्म व्यूज
सलार 83 मिलियन
आदिपुरुष 68.9 मिलियन
केजीएफ 2 68.8 मिलियन
सिकंदर 50 मिलियन
राधे श्याम 42.7 मिलियन
जिन फिल्मों को सलमान खान की सिकंदर ने पीछे छोड़ दिया है. उसमें अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ शामिल है. फिर शाहरुख खान की डंकी, अजय देवगन की मैदान, ऋतिक रोशन की फाइटर और रणबीर कपूर की एनिमल भी लिस्ट में पीछे हैं.
सबसे ज्यादा देखे जाने वाले बॉलीवुड टीजर
इस लिस्ट में पहले नंबर पर प्रभास की आदिपुरुष का टीजर है, जिसे 68.9 मिलियन व्यूज मिले थे. अब 50 मिलियन व्यूज के साथ दूसरे नंबर पर सलमान खान की सिकंदर का टीजर आ चुका है. फिर लिस्ट में 36.8 मिलियन के साथ शाहरुख खान की डंकी, अजय देवगन की मैदान, ऋतिक रोशन की फाइटर और रणबीर कपूर की एनिमल का टीजर शामिल है. यह सलमान खान के लिए अच्छी शुरुआत है.