बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में मासूम की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं मौके पर न तो पुलिस पहुंची न ही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, जिला प्रशासन भी पूरी तरह से बेखर है। परिजन, मासूम का शव लेकर सड़क पर बैठे है, लेकिन किसी के कान में जू तक नहीं रेंग रही है।
जानकारी के मुताबिक, बुरहानपुर जिले के राजपुरा में वात्सल्य हॉस्पिटल में 2 साल की मासूम का इलाज चल रहा था। इस दौरान डॉक्टर ने बुखार कम करने का इंजेक्शन लगाया था। इसके दो घंटे बाद परिजन घर पहुंचे। अचानक मासूम बच्ची की हालत बिगड़ने लगी, जिसके तुरंत बाद परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल के लिए हुए रवाना, लेकिन घर से निकलते ही मासूम ने गर्दन डाल दी।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन हंगामा करने लगे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर सड़क पर बच्ची के शव को लेकर बैठ गए। परिजन डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। उनकी मांग है कि डॉक्टर पर कार्रवाई की जाए, तब जाकर बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजन और समाजजन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए है।