मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) सटोरियों पर कड़ी नजर गड़ाए हुए है। मौका मिलते ही दबोच रही है। नए साल (New year 2025) से पहले सिवनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मकान के बरामदे में हार-जीत के खेल में दांव लगा रहे 4 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा है। तीन मोबाइल फोन सहित हजारों रुपए भी पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से सट्टा किंग (Satta King) के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस सटोरियों के पूरे नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।
मेहता ने कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में बंडोल थाना पुलिस को 30 दिसंबर को सूचना मिली कि औरिया रैयत गांव में मकान के बरामदे में जुआ-सट्टा चल रहा है। थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने तुरंत टीम को रवाना किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर घर में दबिश दी। पुलिस को देखकर हार-जीत के खेल में दांव लगा रहे सटोरिया भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर सटोरियों को पकड़ा।
इन पुलिसकर्मियों ने की कार्रवाई
पुलिस ने औरिया रैयत गांव निवासी सजनलाल बंजारा, चारगांव निवासी राजा उर्फ मंटू बंजारा (27), संजू बंजारा (26) और मेहतराम बंजारा (43) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से तीन एनड्रायड मोबाइल फोन सहित हजारों रुपए जब्त किए हैं। थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी, सहायक उपनिरीक्षक जसवंतसिंह ठाकुर, अशोक सेन, प्रधान आरक्षक अमर उईके, आरक्षक राहुल कुशवाहा, सतेन्द्र चंद्रवंशी, सतीश पाल, सैनिक रामदास बंजारा सहित अन्य पुलिकर्मियों ने सटोरियों पर कार्रवाई की है।