MP भीषण हादसे में तीन मौतः उज्जैन में मजदूरों से भरी पिक-अप पलटी, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

उज्जैन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज- रोज सड़क हादसे हो रहे है। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला उज्जैन जिले का है जहां मजदूरों से भरा वाहन (पिक-अप) पलट गया जिससे तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घायलों में कई स्थिति गंभीर है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

दरअसल घटना उज्जैन जिले के महिदपुर रोड के पास डेल्ची की है, जहां मजदूरों से भरी बोलेरे पिक-अप पलट गई। वाहन पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। घायलों को तत्काल महिदपुर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पिकअप में सवाल लगभग दर्जन भर महिलाएं और पुरुष मजदूरी करने जा रहे थे। घायलों का शासकीय अस्पताल महिदपुर में उपचार जारी है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। समाचार के लिखे जाने तक मृतकों के नाम पते की जानकारी नहीं मिल पाई थी।

Comments (0)
Add Comment