नए साल में कड़ाके की ठंड, भोपाल, उज्जैन में घना कोहरा, जबलपुर में एक किलोमीटर तक विजिबिलिटी, जनवरी में 22 दिन चलेगी शीतलहर

जबलपुर. एमपी में नए वर्ष की पहली सुबह जोरदार ठंड रही. कई शहर कोहरे की आगोश में रहे, भोपाल, उज्जैन व शाजापुर में घना कोहरा छाया रहा, 50 मीटर तक कुछ नहीं दिखा. जबलपुर में एक किलामीटर तक विजिबिलिटी रही. नए साल के पहले माह जनवरी में 22 दिन तक शीत लहर चलने के आसार है.

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में सुबह 9 बजे के बाद सूर्य के दर्शन हुए. सागर, बालाघाट के मलाजखंड व दमोह में 200 से 500 मीटर तक विजिबिलिटी रही. वहीं नर्मदापुरम, इंदौर, रायसेन में 500 से 1000 मीटर व ग्वालियर, राजगढ़, शिवपुरी, जबलपुर में 1.2 किमी की विजिबिलिटी रही. छतरपुर के नौगांव की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुना में 6.5 डिग्री, सागर में 6.7 डिग्री, राजगढ़ में 7.6 डिग्री, मंडला में 7.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 7.9 डिग्री, मलाजखंड में 8 डिग्री, रतलाम-रायसेन में 8.3 डिग्री, उमरिया में 8.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 9 डिग्री, खजुराहो-सतना में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया.

अन्य शहरों में भी पारे में गिरावट देखने को मिली. जबलपुर में तापमान 9 डिग्री, भोपाल में 8.4 , ग्वालियर में 9.9 डिग्री, उज्जैन में 11.8 डिग्री व इंदौर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नवंबर-दिसंबर में रिकॉर्ड तोडऩे वाली ठंड जनवरी में भी जमकर असर दिखाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर चल सकती है. शुरुआती 3 दिन प्रदेश के आधे हिस्से में कोहरा रहेगा, कुछ जिलों में शीतलहर भी चलेगी. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी के चलते दिसंबर के आखिरी दिनों में बारिश और ओले का दौर रहा. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 45 से अधिक जिलों में बारिश हुई. वहीं 20 जिले ऐसे रहे जहां ओले भी गिरे. बारिश का दौर खत्म होते ही ठंड का असर बढ़ गया. ऐसा मौसम जनवरी में पूरे महीने ही बना रहेगा.

अगले दो दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम, बर्फबारी से बढ़ रही ठंड-

जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फबारी हो रही है. आने वाले दिनों में बर्फ पिघलेगी. उत्तरी हवाए चलने से एमपी का ठंड का असर बढ़ेगा. दो व तीन जनवरी को कोहरा व ठंड का असर ज्यादा रहेगा.

Comments (0)
Add Comment