सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में उतरने से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव हो सकते हैं। भारत को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, न केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिकॉर्ड पांचवीं बार बरकरार रखने के लिए बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भी। रोहित शर्मा के खेलने के सवाल पर मुख्य कोच गौतम गंभीर ने चुप्पी साध ली। उन्हें टेस्ट के दिन पिच देखने के बाद ही आखिरी फैसला लेने की बात कही है।
रोहित और पंत की छुट्टी?
प्लेइंग 11 में रोहित की जगह मुश्किल है। संभव है कि खुद रोहित ही खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर कर ले और फिर से बुमराह को कप्तानी मिल जाए। एक दिन पहले सिडनी की पिच का मुआयना करने के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर और रोहित के साथ जसप्रीत बुमराह भी दिखे थे। रोहित शर्मा ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 31 रन बनाए हैं। वह टॉप और मीडिल ऑर्डर दोनों में रन बनाने में नाकाम रहे। रोहित के बाहर होने से टीम में शुभमन गिल के दरवाजे खुल सकते हैं। वहीं, केएल को फिर से ओपन कराया जा सकता है।
ऋषभ पंत को बाहर करने की अफवाह भी है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। पंत 4 टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। खास बात यह है कि वह गलत तरीके से आउट हो रहे हैं। चौथे टेस्ट में उन्होंने 2 लापरवाही भरे शॉट्स खेले, जिसका खामियाजा भारत को मेलबर्न में हार से भुगतना पड़ा।