जबलपुर में तीन रूट पर चलेंगे ई रिक्शा, ई-रिक्शा चालकों और मालिकों का रखा जाएगा थाने में ब्योरा

जबलपुर के ई रिक्शा चालकों की अब मुसीबत बढ़ सकती है दरअसल लंबे समय से ई-रिक्शा ने शहर की यातायात को काफी अव्यवस्थित कर दिया था जिसके चलते ई रिक्शा की धर्म चौकड़ी शहर में वाहन चलाने वालों के लिए काफी परेशानी का सबब बनती जा रही थी किसी कड़ी में जबलपुर पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल जारी करते हुए 2025 के आगाज में ई-रिक्शा पर लगाम लगाने की एक रणनीति तैयार की गई है जिसके तहत शहर को तीन जोन में बांटा गया है। प्रत्येक ई रिक्शा चालक को अपने जॉन के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र में अपना ई-रिक्शा रजिस्टर्ड करवाना होगा मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए जबलपुर पुलिस ने बताया कि यातायात थाने में सभी ई रिक्शा चालकों का ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन नंबर एवं ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्टर्ड किया जाएगा उसके बाद उन्हें उनके ई रिक्शा का एक नंबर दिया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की वह ई-रिक्शा अपने ही क्षेत्र के जोन में व्यापार करें जिससे एक ही जगह पर ज्यादा आई-रिक्शाओं का जवाब रोका जा सके।

Comments (0)
Add Comment