रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट नहीं खेल रहे। इसके बाद से ही उनके टेस्ट से भी संन्यास की अटकलें लगनी लगी हैं। हालांकि, सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित ने मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते हुए साफ कर दिया कि वो संन्यास लेने नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इस टेस्ट में नहीं खेल रहे। रोहित ने कहा कि भारत के लिए सिडनी टेस्ट जीतना और बॉर्डर-गावस्कर को रिटेन करना ज्यादा जरूरी थी और इसलिए उन्होंने टीम से बाहर बैठने का फैसला लिया।
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से करीब 15 मिनट बात की और इस दौरान उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिसमें ये कहा जा रहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे। उन्होंने कहा कि सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने के मेरे फैसले को संन्यास के तौर पर न देखा जाए। मैं इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हूं कि चीजें कभी भी बदल सकती हैं।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘यह फैसला रिटायरमेंट का फैसला नहीं है। इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी कर रहे हैं। न ही मैं खुद को खेल से बाहर रखने जा रहा हूं। मैं इस मैच से बाहर बैठा क्योंकि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पांच या दो महीने बाद रन नहीं बनेंगे। मैंने क्रिकेट में बहुत कुछ देखा है कि जीवन हर सेकंड, हर मिनट, हर दिन बदलता रहता है।’