इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की शाम को फिर एक व्यक्ति की मामूली बात पर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम एक व्यक्ति के मकान के नीचे 50 वर्षीय व्यक्ति को फोन पर बात करना महंगा पड़ गया। मकान में रहने वाले युवक ने ऊपर से सीमेंट का ब्लॉक सर पर फेंक दिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर सदर बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
सदर बाजार थाना क्षेत्र की गाडरा खेड़ी में बब्बन नाम के 50 वर्षीय व्यक्ति की ऊपर से सीमेंट का ब्लॉक सर पर फेंकने से मौत (Indore Murder News) हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बब्बन नगर निगम के स्वास्थ विभाग में पदस्थ था और दोस्तों के साथ पार्टी कर अपने घर के पास में किसी से फोन पर बात कर रहा था। उसी दौरान वह फोन पर किसी को गाली दे रहा था, उसी दौरान मकान के ऊपर से युवक ने सीमेंट का ब्लॉक बब्बन के सर पर फेंक दिया। इससे उसके सिर में चोट लगी।
धर्म विशेष का युवक शामिल होने के कारण फैला सांप्रदायिक तनाव
घटनास्थल पर मौजूद मृतक के भतीजे द्वारा बब्बन को तुरंत ही एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया परंतु डॉक्टरों ने बब्बन को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना (Indore Murder News) में क्षेत्र के दो वर्ग विशेष के युवकों का नाम आने के बाद इस पूरे मामले में हिंदू संगठनों ने भी जमकर हंगामा किया और आरोपियों पर सख्त करवाई को लेकर मृतक के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया।