चोरी की बिजली से चार्ज होते मिले ई रिक्शा.. विजलेंस टीम ने मारा छापा

जबलपुर। बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने एक साथ कई स्थानों पर छापा मारा। जहां फूटाताल फीडर अंतर्गत भानतलैया नगर निगम जोन ऑफिस के बाजू में स्थित एक बंगला भी चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था। विजलेंस टीम ने पंचनामा तैयार कर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कार्यपालन यंत्री एलके नामदेव ने बताया कि पिछले कुछ माह से फूटाताल फीडर अंतर्गत रहने वाले राकेश सोनकर का 70 हजार रुपए बिल बाकी था। लेकिन इसके बाद से रिकॉर्ड में बिल कम आ रहा था। छापा मारने पर पता चला कि वे शंट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे, जिससे उनका पूरा बंगला रोशन हो रहा था। इसके अलावा बंगले में ही चार्जिंग प्वाइंट बने थे, जिसके जरिए ई-रिक्शा भी चार्ज हो रहे थे। क्षेत्र के अन्य मकानों में भी विजलेंस विभाग ने चेकिंग की।
क्राइम ब्यूरो सुनील सेन
Comments (0)
Add Comment