जबलपुर। बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने एक साथ कई स्थानों पर छापा मारा। जहां फूटाताल फीडर अंतर्गत भानतलैया नगर निगम जोन ऑफिस के बाजू में स्थित एक बंगला भी चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था। विजलेंस टीम ने पंचनामा तैयार कर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।