MP: ‘लाडली बहना योजना से काटे गए डेढ़ लाख से अधिक नाम’, कांग्रेस के दावों से मची सनसनी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना (Ladli Behna Yojana) को लेकर एक बार फिर कांग्रेस (Congress) ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का आरोप है कि लाडली बहनों की संख्या में लगातार कटौती की जा रही है. हर महीने डेढ़ लाख बहनों के नाम काटे जा रहे हैं जबकि नए नाम को जोड़ा भी नहीं जा रहा है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि जब योजना शुरू की गई थी उस समय महिलाओं की संख्या एक करोड़ 31 लाख बताई गई थी. इसके बाद लगातार लाडली बहनों की संख्या में कमी की जा रही है. 11 जनवरी 2024 को सरकार ने एक करोड़ 29 लाख बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ दिया.

इसके पश्चात 11 दिसंबर 2024 को 1 करोड़ 28 लाख महिलाओं को ही इसका लाभ मिल पाया है. अब 12 जनवरी 2025 को एक करोड़ 26 लाख बहनों को ही लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकार नए नाम को जोड़ने पर भी विचार नहीं कर रही है, जबकि पुराने नाम में भी कटौती की जा रही है.

जीतू पटवारी के मुताबिक सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इस बात का उल्लेख किया था की लाडली बहनों को ₹3000 प्रतिमाह दिया जाएगा, लेकिन सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है. लाडली बहनों को 1250 रुपये प्रतिमाह ही दिया जा रहा है.

Comments (0)
Add Comment