California wildfire: कैलिफोर्निया में आग से तबाही, धधक रहा लॉस एंजिल्स, 7 की मौत, 50 हजार से ज्यादा इमारतें खाक

कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग ने चारों ओर तबाही मचा दी है। आग लॉस एंजिल्स शहर के रिहायशी इलाकों तक फैल गई है। इस आग ने लगभग 40 हजार एकड़ के दायरे में आने वाले इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। 50 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। दो लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। खबर है कि आग दो और जंगलों तक फैल चुकी है।

सोशल मीडिया पर भयावह तस्वीरें वायरल
इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी तबाही बताया जा रहा है।सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स जंगल में लगी है, जहां 20,000 एकड़ का इलाका जलकर खाक हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में जलते हुए घर, दहशत में भागते लोग और जानवरों की चीख-पुकार की तस्वीरें सामने आई हैं। हर तरफ धुएं का गुबार और तबाही का मंजर दिख रहा है।

हॉलीवुड सितारों का जलकर हुआ खाक
लॉस एंजिल्स में आग की वजह से हॉलीवुड के कई बड़े सितारों को नुकसान झेलना पड़ा है। पैलिसेडेस के पॉश इलाके में पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, एश्टन कुचर, और मैंडी मूर जैसे सितारों के घर जलकर खाक हो गए हैं। पेरिस हिल्टन का कीमत 72 करोड़ रुपए की लागत से बना घर जलकरा पूरी तरह बर्बाद हो गया। कई सेलेब्रिटीज को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़। आग की लपटें हॉलीवुड की पहाड़ी पर लगे “हॉलीवुड बोर्ड” तक पहुंचने का खतरा पैदा हो गया है।

लाखों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना
लगभग 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने का निर्देश दिया गया है। 3 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और दूसरे सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर में तब्दील कर दिया गया है। तेज हवाओं की वजह से आग और खतरनाक हो गई है। इन सबके बीच फायर ब्रिगेड लगातार पानी की कमी से जूझ रहा है। आग पर काबू पाने की कोशिशें हेलिकॉप्टरों और विमानों से की जा रही हैं।

Comments (0)
Add Comment