पुनर्जीवित होगा 40 वर्ष पूर्व गठित मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन, गतिरोध दूर करने हुई बैठक

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर की वार्षिक आम सभा गत दिवस रामपुर परिसर स्थित ज्योति क्लब में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों द्वारा गंभीर रूप से चिंता व्यक्त की गई कि एसोसिएशन में वर्तमान में व्याप्त गतिरोध संगठन को कमजोर कर रहा है। पेंशनर्स की हितों के रक्षा के लिए इस 40 वर्ष पूर्व बनाए गए एसोसिएशन को गतिरोध दूर कर मजबूत बनाए जाना आवश्यक है।

इसमें जबलपुर में निवासरत सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सिवनी से घनश्याम खंडेलवाल, भोपाल से एसके दुबे, बालाघाट से आईडी पटले, मंडला से केएस नामदेव व सत्यव्रत शुक्ला एवं प्रदेश के विभिन्न शहरों से सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।

बैठक में घनश्याम खंडेलवाल, आईडी पटले, केएस नामदेव, एसके दुबे, आरएस परिहार, आनंद तिवारी, केके गुप्ता, एसके कस्तवार, शैलेंद्र महाजन, आईके अग्रवाल, वीके अग्रवाल, राकेश पाठक, सत्यव्रत शुक्ला, केसी बड़कुल व अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि वर्ष 2023 में निर्वाचित की गई कार्यकारिणी का चुनाव (जिसमें अध्यक्ष केके अग्रवाल व सचिव विनोद बिरथिरे एवं अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ था) संविधान के प्रावधानों के अनुसार किया गया था एवं वर्तमान में भी वही संविधान लागू है, अतः 2023 में निर्वाचित की गई कार्यकारिणी ही संविधान के प्रावधानों के अनुरूप है तथा अन्य समानांतर रूप से कार्यरत कार्यकारिणी संविधानों के प्रावधानों के अनुसार नहीं है।

एसोसिएशन का खाता भारतीय स्टेट बैंक नयागांव जबलपुर में है किंतु उस खाते से राशि ना निकल पाने के कारण कार्यकारिणी द्वारा एसोसिएशन के कार्य किए जाने में कठिनाई हो रही है।

गहन विचार विमर्श के उपरांत वार्षिक आम सभा में कुछ निर्णय पारित किए गए जिनमें वर्तमान संविधान में आवश्यक संशोधन के अध्ययन एवं अनुशंसा हेतु समिति का गठन किया गया। इस समिति के अध्यक्ष वीके अग्रवाल एवं सदस्य आनंद तिवारी, सुरेश दुबे भोपाल व आईडी पटले बालाघाट रहेंगे। यह समिति तीन माह की अवधि में संविधान संशोधन के संबंध में अपनी अनुशंसा प्रदान करेगी।

संविधान के प्रावधानों के अनुसार कार्य न करने के दृष्टिगत पूर्व सचिव एलपी अग्रवाल एवं पूर्व कोषाध्यक्ष कुलभूषण महाजन की एसोसिएशन से प्राथमिक सदस्यता रद्द करने का अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही पूर्व सचिव एवं पूर्व कोषाध्यक्ष द्वारा एसोसिएशन के बैंक खाता में से किए गए राशि के अनधिकृत व्यय के संबंध में उचित एवम आवश्यक कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत में व्याप्त विसंगति को दूर करने हेतु विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात की गई। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर निवासरत सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों की समस्याओं के जबलपुर स्थित विभिन्न कार्यालयों में निराकरण में हो रहीं कठिनाइयों के दृष्टिगत समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु पूर्वक्षेत्र के लिए आरएस परिहार एवं मध्य क्षेत्र के लिए एसके दुबे भोपाल को अधिकृत किया गया। पश्चिम क्षेत्र के प्रतिनिधि का मनोनयन अध्यक्ष द्वारा शीघ्र किया जाएगा।

बैठक में चर्चा की गई कि प्रदेश में जितनी भी कार्यकारिणी एवं पदों पर अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी जबलपुर द्वारा नियुक्ति नहीं की गई है, वे संविधान प्रावधानों के अनुसार नहीं है अतः सभी ऐसी सभी कार्यकारिणी एवं पद शून्य घोषित किए जाते हैं। अनुरोध किया गया कि प्रदेश में विभिन्न शाखाएं कार्यकारिणी से अनुमोदन के उपरांत संगठन की कार्यवाहियां संपादित करें।

Comments (0)
Add Comment