सनातन धर्म में कुछ ऐसा जीवों का उल्लेख किया गया है, जिन्हें घर में खाना खिलाना शुभ और कल्याणकारी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर भूखी गाय अगर घर के चौखट पर आ जाए तो उसे कुछ ना कुछ जरूर खिलाना चाहिए. शास्त्रों में इस बात का जिक्र है कि गौसेवा करने से 33 कोटि देवी-देवताओं की पूजा के बराबर पुण्य मिलता है. इसके अलावा जीवन के संकट दूर होते हैं. यही वजह है कि कई घर ऐसे हैं जहां जब रोटियां बनाई जाती हैं तो सबसे पहले गाय के नाम की रोटी निकाल दी जाती है. आइए जानते हैं घर की दहलीज पर आये किन 3 जीवों को भोजन कराने से जीवन खुशहाल रहता है.
गाय को खिलाएं रोटी-गुड़
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन गाय को रोटी और गुड़ जरूर खिलाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे चंद्र ग्रह से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं. चूंकि, गाय में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है. ऐसे में गाय को गुड़-रोटी खिलाने से जीवन खुशहाल रहता है.
बंदर को कराएं भोजन
घर में अगर कभी भूखा बंदर आ जाए तो उसे भोजन करवाना शुभ माना गया है. धर्म-शास्त्रों के अनुसार, रोजाना बंदर को भोजन कराने से घर में खुशहाली आती है. साथ ही साथ परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. वहीं मंगलवार के दिन बंदर को गुड़-चना जरूर खिलाना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से कुंडली का मंगल ग्रह मजबूत होता है. इसके अलावा अगर कुंडली में मांगलिक दोष है तो वह भी दूर होता है. इतना ही नहीं, बंदर को भोजन कराने से संकट भी दूर होते हैं.
काली चींटियों को आटा खिलाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में काली चींटियों का आना बेहद शुभ है. कहा जाता है कि चींटियां अगर घर में दिखें तो उन्हें हमेशा आटा खिलाना चाहिए. कहा जाता है कि अगर घर में चींटियां लगातार आती हैं तो धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. घर-परिवार में धन का संकट नहीं रहता है. साथ ही परिवार के लोग खूब आर्थिक तकक्की करते हैं.