जूते-चप्पल की माला पहन कलेक्ट्रेट पहुंचा शख्स, लगाई न्याय की गुहार, इस चीज से है परेशान

मध्य प्रदेश के इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर आज शनिवार को एक व्यक्ति जूते चप्पल की माला पहनकर अनोखे अंदाज में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि चंदन नगर क्षेत्र के बदमाश ने उसके साथ मारपीट की थी और वह लगातार उसके साथ मारपीट कर रहा था। जिससे परेशान होकर वह न्याय की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा था।

दरअसल इंदौर के कलेक्टर ऑफिस में उस वक्त अनोखा नजारा देखने को मिला, जब न्याय की आस में राशिद  नामक व्यक्ति अपने गले में जूते चप्पल की माला पहनकर बाहर धरने पर बैठ गया। उसका कहना है कि वह चंदन नगर क्षेत्र में रहता है और कूड़ा कचरा बीन कर अपना गुजर बसर करता है। वहीं क्षेत्र का असलम नामक युवक ने उसके साथ मारपीट की है।

राशिद ने बताया कि कुछ नाबालिग बच्चियों उसकी दुकान में घुस गई थी और वह उनके साथ संभवत कुछ गलत हरकत कर रहा था।  वह उसने देख लिया था जिसके चलते वह उसे लगातार मारपीट करता है। कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। लेकिन अब तक असलम को गिरफ्तार नहीं किया गया जिसके चलते न्याय की आस में वह आज यहां पहुंचा है।

Comments (0)
Add Comment