ट्रक पार्किंग यार्ड कैमोर में डॉक्टरों की टीम के साथ संपन्न हुआ अदाणी फाउंडेशन द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण एवं सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम…
कैमोर अदाणी सीमेंट बिजनेस के चीफ मैनुफैक्चरिंग ऑफिसर (ईस्ट व सेंट्रल) वैभव दीक्षित के मार्गदर्शन में ट्रक पार्किंग यार्ड कैमोर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीसी कैमोर सीमेंट वर्क्स के चीफ प्लांट मैनेजर अतुल दत्ता रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री अतुल दत्ता के साथ उपस्थित ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डाॅ विनोद, पीएचसी कैमोर से डॉ मोहिता दीक्षित व डॉ आभास, विजयराघवगढ़ से डॉ शारदा साहू, डॉ विपिन सिंह, प्लांट ओ.एच.सी. हेड डॉ पंडा, लॉजिस्टिक हेड आर. के. झा, प्लांट सेफ़्टी हेड ऋतुराज राजोरिया और अदाणी फाउंडेशन की सीएसआर हेड श्रीमती ऐनेट एफ विश्वास, अदाणी फाउंडेशन टीम एवं ट्रक यार्ड से राजेश भारती द्वारा पूजन कार्य के बाद आरम्भ हुआ।
इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 226 लाभार्थियों का संपूर्ण परीक्षण किया गया, जिनमें शुगर, बीपी के साथ सभी सामान्य जांच, चेस्ट एक्सरे, एचआईवी/एसटीडी भी शामिल थे। 130 लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्मे प्रदान कराने की जिम्मेदारी अदाणी फाउंडेशन के साथ राहत समर्पण सेवा संस्थान विजयराघवगढ़ ने ली है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल दत्ता ने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए इसे जन स्वास्थ्य के प्रति अदाणी फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग व राहत समर्पण सेवा संस्थान की प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। यह संयुक्त प्रयास स्थानीय समुदाय और ट्रक चालकों के स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में एक सराहनीय कदम होगा जो सरकार के टीबी उन्मूलन, कुष्ठ रोग निवारण, एचआईवी उन्मूलन के लक्ष्य को भी पूरा करेगा। अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कैमोर और अमेहटा क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में इसी तरह के स्वास्थ्य शिविरों के निरंतर आयोजन की योजना है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अदाणी फाउंडेशन से पंकज द्विवेदी, अमित सोनी, विशाल पटेल, नरेंद्र चौरसिया, जीतू सिंह, अयोध्या तिवारी, पारसमणि पटेल, सुनील बर्मन के साथ राहत समर्पण सेवा संस्थान और ट्रक पार्किंग यार्ड से राजेश भारती, उमाशंकर व रमेश की महती भूमिका रही।
कैमोर ब्यूरो गुलशन चक्रवर्ती