कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र उबरा ग्राम की निवासी एक महिला का शव घर के रोशन दान की जाली से बंधे फंदे से लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामे की कारवाही करते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मृत महिला प्रीति तिवारी के पिता ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि बरही के उबरा ग्राम निवासी कमलाकांत तिवारी से प्रीति का विवाह हुआ था और तब से कमलाकांत आए दिन उनकी बेटी से शराब के नशे में गली गलौज और मारपीट किया करता था और उनकी बेटी प्रीति तिवारी आत्मग्लानि के चलते इसकी शिकायत नहीं करती थी वहीं प्रीति तिवारी के पिता ओमप्रकाश ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उन्हें संदेह है कि प्रीति को उसका पति कमलाकांत ने हत्या कर फंदे में लटका दिया है। वही मौके पर पहुंची बरही पुलिस इस पूरे मामले में बयानों के आधार पर जांच कर रही है।
कटनी ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा