कटनी के थाना रंगनाथनगर क्षेत्र में एक गांजा तस्कर और वहीं एक को हथियार लेकर आमजनो को डराने वाले अपराधी के विरूध्द पुलिस ने कार्यवाही की है।
क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो में अंकुश लगाने एंव शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु लगातार निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में प्रतिदिन रंगनाथ पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में पैदल भ्रमण, वाहन चैकिंग एंव दबिश कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी नवीन नामदेव एंव टीम द्वारा लखेरा, गड्डा टोला, झर्रा टिकुरिया, शास्त्री चौक,मुडवारा स्टेशन, ,बरगवां, कटायेघाट होते हुये सागर पुलिया के पास करवला रोड़ भ्रमण करते हुए रेलवे लाईन के किनारे पहुंचे जहां एक व्यक्ति हाथ में लाल रंग का थैला लिये खडा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर छिपने लगा जिसे घेराबंदी करके पकडा गया जिसका नाम पता पूछाने पर उसने अपना नाम कपिल नामदेव पिता नंद किशोर नामदेव 30 साल निवासी टंकी मोहल्ला जय प्रकाश वार्ड नं.1 थाना सिविल लाईन जिला हरदा (म.प्र.) के अवैध कब्जे से बरामद कुल 4 किलो 150 ग्राम पाया गया जो मौके पर कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वहीं पेट्रोलिंग व वाहन चैकिंग के दौरान मंगलनगर में एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लिये आने जाने वाले राहगीरो को डराते धमकाते मिला जिसपर मौके पर कार्यवाही करते हुये आरोपी सुरजीत उर्फ राहुल उइके पिता धीर सिंह 26 साल निवासी नारायणगंज थाना बरेला जिला जबलपुर को गिरफ्तार करते हुये लोहे के धारदार चाकू को जप्त कर आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द किया गया है ।
-उल्लेखनीय भूमिका-
उक्त घटना मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में- उप.निरी.नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर, सउनि विनोद चौधरी, सउनि बहादुर सिंह, प्र.आर.गोविन्द प्रसाद, प्र.आर.सतीश तिवारी , प्र.आर.आशीष शुक्ला, आरक्षक अमित,शुभम,नवल पंजाब सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा