आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का आठवां केंद्रीय बजट 2025-26 लोकसभा में पेश कर रही हैं। इस यूनियन बजट से पहले ही राहत भरी खबर सामने आई है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत(LPG Cylinder Price) में गिरावट आई है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 7 रुपए घट गए हैं। हालांकि घरेलु गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाब नहीं किया गया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 रुपए और इंदौर में 6.50 रुपए दाम कम हुए हैं। जानिए प्रदेश के अन्य शहरों में कीमत…
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम
भोपाल – 1802.50 रुपए
छतरपुर – 1842 रुपए
छिंदवाड़ा – 1849 रुपए
ग्वालियर – 2027 रुपए
होशंगाबाद – 1840 रुपए
इंदौर – 1904.50 रुपए
जबलपुर – 2015 रुपए
खंडवा – 1935.50 रुपए
मंदसौर – 1996.50 रुपए
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को आज से यानी 1 फरवरी से घटा दिया है। इससे खाद्य पदार्थों की दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट, फ़ूड स्टाल, शादी-ब्याह में कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को काफी फायदा होगा।