भोपाल । जल है तो कल है और मिट्टी है तो जीवन है, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ‘जल लाए धन-धान्य’ इस थीम के आधार पर 5 फरवरी से ‘वाटरशेड यात्रा’ का प्रारंभ हो रहा है। मिट्टी के क्षरण को रोकने और जल संरक्षण के लिए जागरूकता के उद्देश्य से यह यात्रा 26 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 6673 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 13587 गांवों को कवर करेगी।