दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : शाम 5 बजे तक 57.78 प्रत‍िशत मतदान

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार शाम 5 बजे तक 57.78 प्रतिशत वोट डाले गए। यह आंकड़ा चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया।
इससे पहले चुनाव आयोग ने बताया था कि दोपहर एक बजे तक 33.31 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे अधिक वोटिंग मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में 43 प्रतिशत, जबकि सबसे कम करोल बाग में 25.01 प्रतिशत वोटिंग हुई। दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक वोटिंग 39.51 प्रतिशत उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दर्ज की गई। वहीं, सबसे कम मतदान 29.89 प्रतिशत नई दिल्ली क्षेत्र में हुआ।

इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में 33.66 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 32.44 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 33.17 प्रतिशत, शाहदरा में 35.81 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 32.67 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्वी में 32.27 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम में 35.44 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 30.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत, तो वहीं, सुबह नौ बजे तक 8.03 प्रतिशत मतदान हुआ था।

बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दिल्ली चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की थी।

बता दें कि दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर देर शाम तक वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गिनती और चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। चुनाव में मुख्य तौर से आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।

Comments (0)
Add Comment