मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ, जब भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना करैरा और भितरवार के बीच स्थित भैंसा गांव में हुई, जहां नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विमान क्रैश हो गया।
वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, विमान में सवार दोनों पायलटों ने दुर्घटना से पहले ही खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, इनमें से एक पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा सुरक्षित है। वायुसेना की टीम तुरंत हरकत में आई और दोनों पायलटों को ग्वालियर स्थित एयरबेस ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जांच के आदेश, मौके पर प्रशासनिक टीम मौजूद
घटना के तुरंत बाद करैरा पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि हादसे का शिकार हुए विमान में दो पायलट थे, जिन्होंने समय रहते पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे के कारणों की जांच के लिए वायुसेना ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
वीडियो आया सामने, जांच जारी
इस भीषण दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्रैश के बाद विमान से उठता धुआं स्पष्ट देखा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान काफी निचली उड़ान भरते हुए अचानक नीचे गिरा और हादसे का शिकार हो गया।
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, हादसे के वास्तविक कारणों का पता वायुसेना की विस्तृत जांच के बाद ही चलेगा।