भीषण सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से ईको कार सवार 8 की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा जयपुर से अजमेर जा रही बस की चपेट में आने की वजह से हुआ है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी 8 लोगों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि चलती बस का टायर फटा तो उसका बैलेंस बिगड़ गया. इतने में पास से गुजर रही कार इस बस की चपेट में आ गई.

इस हादसे में कार बुरी तरह से पचक गई है. यह हादसा जयपुर के दूदू इलाके का है. पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी लोग भीलवाड़ा से जयपुर आ रहे थे. यह सभी लोग भीलवाड़ा के ही रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में छह लोग घायल भी हुए हैं. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा रोडवेज की बस से हुआ है. यह बस जयपुर से अजमेर जा रही थी.

डिवाइडर कूद कर दूसरी पहुंची बस

अचानक उसका टायर फटा और बस का संतुलन बिगड़ गया. इससे देखते ही देखते यह बस डिवाइडर तोड़ कर रॉन्ग साइड में पहुंच गई. इतने में सामने से आ रही इको कार ने टक्कर मार दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि ईको कार में सवार होकर 14 लोग गुरुवार की अल सुबह भीलवाड़ा के कोटड़ी से प्रयागराज के लिए चले थे. इन्हें शुक्रवार को महाकुंभ स्नान करना था. इसी बीच यह हादसा हो गया.

Comments (0)
Add Comment