IND vs ENG 1st ODI: बटलर और बेथेल के अर्द्धशतक, इंग्लैंड ने भारत को दिया 249 रन का लक्ष्य

IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हुआ। इंग्लैंड ने पहले वनडे में भारत को जीत के लिए 249 रन का लक्ष्य दिया है। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इंग्लैंड की पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर ऑलआउट हो गई।

जोस बटलर की कप्तानी पारी

इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट और बेन डकेट बतौर ओपनर उतरे। दोनों ने अपनी टीम की शानदार शुरुआत दिलाई और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों की तेजतर्रार पारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 75 रन जोड़े। फिल साल्ट के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा। वह 26 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के संग 43 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बेन डकेट (32), जो रूट (19), हैरी ब्रूक (0) को जल्द पवेलियन भेज इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। ऐसे में कप्तान जोस बटलर ने 67 गेंद में 4 चौके संग अर्द्धशतकीय (52) पारी खेल अपनी टीम को मुश्किल से निकाला।

Comments (0)
Add Comment