कई लोगों को कुछ आदतें होती हैं, जैसे कुछ लोग बैठे-बैठे पैर हिलाते रहते हैं, तो कुछ लोग नाक में उंगली डालते रहते हैं. इसी तरह, कई लोग जब खाली होते हैं या परेशान होते हैं, तो नाखून चबाने लगते हैं. कुछ लोग नाखूनों को आपस में रगड़ते भी हैं. ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नाखून चबाना या रगड़ना अशुभ माना जाता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, नाखून चबाने की आदत से कुंडली में ग्रह दोष भी लग सकता है. आइए, देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि नाखून चबाने से क्यों अशुभ प्रभाव पड़ता है और कौन सा ग्रह दोष लग सकता है.
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
कहा कि अक्सर लोग नाखून चबाते हैं या आपस में रगड़ते हैं. इसका असर स्वास्थ्य पर तो पड़ता ही है, साथ ही जीवन पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बार-बार नाखून चबाने से कुंडली में शनि दोष लग सकता है. जब कुंडली में शनि दोष हो जाता है, तो व्यक्ति नाखून चबाने लगता है. नाखून चबाने से ग्रह अशांत हो जाते हैं.
नाखून चबाने से क्या प्रभाव पड़ता है?
जब व्यक्ति नाखून चबाता है या आपस में रगड़ता है, तो उसकी कुंडली में शनि दोष लग जाता है, यानी शनि की कुदृष्टि पड़ जाती है. इसके साथ ही सूर्य दोष भी लग सकता है. इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक होता है. जातक के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, व्यापार में मंदी आ सकती है, नौकरी में नुकसान हो सकता है, और व्यक्ति के मान-सम्मान में भी ठेस पहुंच सकती है. घर में पारिवारिक कलह भी हो सकता है. इसलिए भूलकर भी नाखून चबाना या रगड़ना नहीं चाहिए.