Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला। वहीं, दो टर्म से दिल्ली में अपनी सरकार चला रहे अरविंद केजरीवाल को करारी हार का सामना करना पड़ा। केजरीवाल खुद की न्यू दिल्ली की सीट भी गंवा दिए। इस रिजल्ट पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास से लेकर अन्ना हजारे तक की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुमार ने केजरीवाल और सिसोदिया को दुर्योधन करार दिया।
दिल्ली के रिजल्ट पर क्या बोले कुमार विश्वास?
कुमार विश्वास ने कहा कि मैं भाजपा को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। कुमार विश्वास ने ये भी कहा कि जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली, तो मेरी पत्नी रो पड़ीं।
अन्ना हजारे ने भी केजरीवाल पर बोला हमला
अन्ना हजारे ने कहा, “मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। लेकिन, उन्हें (आम आदमी पार्टी) यह बात समझ में नहीं आई। वे शराब और पैसे में उलझ गए। इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिले। लोगों ने देखा कि वे (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में लिप्त रहते हैं। राजनीति में आरोप लगते रहते हैं। किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है। सच सच ही रहेगा। जब बैठक हुई, तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा और मैं उस दिन से पार्टी से दूर हूं।”
बता दें कि अरविंद केजरीवाल अन्ना आंदोलन के जरिए ही राजनीति में कदम रखा और दिल्ली जैसे राज्य में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हुए। हालांकि, केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और उन्हें अब चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।