नहीं रहीं मशहूर साउथ एक्ट्रेस पुष्पलता, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुख खबर समाने आई है। मशहूर एक्ट्रेस पुष्पलता का लंबी बीमारी के बाद 87 वर्ष की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया। पुष्पलता ने अपने पांच दशक से अधिक के बेहतरीन करियर में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें मां के किरदार के लिए दर्शकों से खूब प्यार और सम्मान भी मिला है। एक्ट्रेस के निधन की खबर से इंडस्ट्री में सेलेब्स के बीच मातम पसरा हुआ है। उनके निधन पर शोक व्यक्त हुए फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
पुष्पलता ने 1958 में ‘शेनकोट्टा सिंघम’ के साथ तमिल फिल्म में अपनी शुरुआत की और 1969 में उन्होंने थिक्कुरिसी सुकुमारन नायर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नर्स’ से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। अपने करियर के दौरान पुष्पलता ने कई साउथ सुपरस्टार के साथ काम किया है, जिसमें रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन समेत अन्य दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल है। खास बात यह है कि वह आज भी लोग के बीच अपने कुछ यादगार किरदारों के लिए साउथ इंडस्ट्री में मशहूर हैं, जिसमें रजनीकांत की ‘नान अदिमाई इलाई’ और कमल हासन की ‘कल्याणरमन’ और ‘सकलाकला वल्लवन’ हैं।

पुष्पलता की सुपरहटि फिल्में

अपने पांच दशक के करियर के दौरान पुष्पलता ने ‘शारदा’, ‘सकलकला वल्लवन’, ‘पार मांगले पार’, ‘नानुम ओरु पेन्न’, ‘कर्पूरम’, ‘जीवन नामसम’, ‘धरिसनम’, ‘कल्याणरमन’, ‘यारुक्कु सोंथम’, ‘थाये उनक्काग’, ‘शिमला स्पेशल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पुष्पलता एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक भरतनाट्यम नर्तकी भी थीं। इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्में भी प्रोड्यूस की है और दो फिल्मों का निर्माण भी किया था। बता दें कि ‘नानम ओरु पेन्न’ की शूटिंग के दौरान उन्हें और निर्माता एवीएम राजन को एक दूसरे से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली।

Comments (0)
Add Comment