महाकुंभ 2025: संगम पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़; प्रयागराज के सभी रास्तों में लंबा जाम, इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट लागू

उत्तर प्रदेश के ‘प्रयागराज महाकुंभ’ में आज (रविवार, 9 फरवरी) को कैसी व्यवस्था है। छुट्‌टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 किमी लंबा जाम है। जगह-जगह गाड़ियां फंसी हैं। संगम में स्नान के बाद पुलिस श्रद्धालुओं को तुरंत निकाल रही है। प्रयागराज स्टेशन (Prayagraj Junction) पर भीड़ है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट (Emergency crowd management) प्लान लागू किया है। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए अब सिटी साइड से स्टेशन में प्रवेश करना होगा। अखिलेश यादव की पोस्ट
वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने और जाने वाले रास्तों में वाहनों की कतार है। 10 किमी लंबी लाइन लगी है। गाड़ियां जाम में फंसी हैं। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा है कि महाकुंभ के अवसर पर UP में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा कम होगी और जाम का संकट भी। फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?

स्टेशन परिसर में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध 
संडे की छुट्टी होने के कारण रविवार को महाकुंभ में भीड़ है। प्रयागराज स्टेशन पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया है। अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए सिटी साइड से स्टेशन में प्रवेश करना होगा। यात्रियों के प्रवेश के लिए आश्रय स्थल का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही अन्य गेट भी खुले हैं। जो यात्री अन्य गेटों से आ रहे हैं, उन्हें रोका नहीं जा रहा है। स्टेशन परिसर में जाम की स्थिति न बने, इसके लिए वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है।

27 दिन में 42 करोड़ लगा चुके डुबकी 
13 जनवरी से ‘प्रयागराज महाकुंभ’ शुरू हुआ। 28वें दिन रविवार को भारी भीड़ है। 13 जनवरी से अब तक 42 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को महाकुंभ में आएंगी। संगम में स्नान करेंगी। राष्ट्रपति सुबह 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। शाम चार बजे तक यहां रहेंगी। इस दौरान फ्लोटिंग जेटी पर संगम स्नान, पूजन करेंगी। बता दें कि शनिवार को 1.22 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी। शनिवार को राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक साथ डुबकी लगाई थी।

Comments (0)
Add Comment