मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इमरती देवी एक पुलिस अधिकारी को धमका रही हैं. यही नहीं उनके समर्थक भी पुलिस अधिकारी को धमका रहे हैं. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि इमरती देवी पुलिस अधिकारी से कह रही हैं कि एफआईआर दर्ज करो, तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खा लेगा.
पूर्व मंत्री इमरती देवी का पुलिस को धमकाते हुए वीडियो वायरल हुआ. ग्वालियर के डबरा देहात थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश से उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करो, तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खा लेगा. इमरती देवी के सामने उनके समर्थक भी टीआई को धमकाते हुए देखे सुने गए.
46 सेकेंड का वीडियो वायरल
इमरती देवी के समर्थकों ने कहा कि टीआई से कहा कि एफआईआर नहीं करोगे तो तुम यहां नहीं रह पाओगे. 46 सैकेंड के वायरल वीडियो में समर्थक टीआई को धमका रहे हैं. वो अपने समर्थकों के साथ एक मारपीट के मामले में खाने पहुंची थीं. वहीं इस दौरान उनके समर्थकों ने थाने में हनुमान चालीसा का पाठ कर पुलिस के प्रति विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक, इमरती देवी बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज से मारपीट के मामले में थाने पहुंची थीं. इमरती देवी के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग के दौरान इमरती देवी और उनके समर्थकों ने टीआई को हड़काया था.
केरोसिन छिड़क की सुसाइड की कोशिश
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ लूट की धारा न बढ़ाने को लेकर जमकर बहस हुई. मामला इतना बढ़ गया कि सोनू महाराज समेत 200 से अधिक समर्थकों ने कृषि उपज मंडी के सामने जाम लगा दिया. वहीं इस दौरान महाराज ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर सुसाइड करने की कोशिश की. ये देख थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से उनके हाथ से केरोसिन छुड़ाया.