MP का मौसम: भोपाल, इंदौर, मंडला सहित 20 जिलों में टेम्परेचर 30° के पार; 13 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड

मध्य प्रदेश में आज का मौसम (मंगलवार, 11 फरवरी) को कैसा रहेगा। कड़ाके की ठंड से राहत है। दिन में कड़ी धूप है। भोपाल, इंदौर, मंडला सहित 20 जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री के ऊपर रहा। मंडला का अधिकतम टेम्परेचर सबसे ज्यादा 33.5 डिग्री रहा। पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रही। न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। 8 शहरों में रात का पारा 3.6 डिग्री तक लुढ़का है। 12 जिलों में अधिकतम पारा 2.2 डिग्री तक बढ़ा है। 12 फरवरी को ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 फरवरी से सर्दी का दूसरा दौर आ सकता है।

इन जिलों में घटा-बढ़ा रात का टेम्परेचर 
भोपाल, पचमढ़ी, इंदौर सहित 8 शहरों में रात का पारा लुढ़का है। पचमढ़ी में सबसे ज्यादा 3.6 डिग्री तक पारा गिरा। भोपाल 2.6, धार 1.2, नर्मदापुरम 2.4, इंदौर 2.8, खंडवा 2,  रायसेन 3.4 और उज्जैन में 2 डिग्री पारा गिरा है। मलाजखंड में 2.8 डिग्री रात का पारा बढ़ा है। उमरिया 2.8, टीकमगढ़ 3.2, सीधी 3.2, सिवनी 1, सतना 1.6, रीवा 1.8, नवगांव 1.6, मंडला 2.6, खजुराहो 1.6 और जबलपुर में 1.6 डिग्री  न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

जानिए किस जिले में दिन में कितनी गर्मी 
भोपाल में दिन का तापमान 1 डिग्री बढ़ा है। गुना में 2.1 डिग्री बढ़ोतरी हुई है। खंडवा 1, खरगोन 1.2, रायसेन 1, शिवपुरी 1, जबलपुर 1.8, खजुराहो 2.2,  रीवा 2, सागर 1.6 और मलाजखंड में 1.2 डिग्री अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। मंडला का दिन सबसे गर्म रहा। अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज हुआ। गुना में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रतलाम और सिवनी में 33 डिग्री दिन का पारा रहा। बैतूल, धार, नर्मदापुरम, खरगोन, दमोह, खजुराहो और सतना में टेम्परेचर 31 डिग्री के पार रहा। खंडवा में 32.1, सागर 32.2, भोपाल 31.4, इंदौर 30.4, उज्जैन 30.8, ग्वालियर 29.1 और जबलपुर में तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया।

पचमढ़ी की रात सबसे सर्द 
पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रही। न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सिवनी में रात का पारा सबसे ज्यादा 17 डिग्री रहा। बैतूल 15.7, भोपाल 11.6, धार 16, गुना 13.6, ग्वालियर 11.3, नर्मदापुरम 15.2, इंदौर 14.4, खंडवा 14, खरगोन 16, रायसेन 10.1, राजगढ़ 10.4, रतलाम 13, उज्जैन 11.5, छिंदवाड़ा 15, दमोह 14.2, जबलपुर 13.6, खजुराहो 11.6, मंडला 12.4, नरसिंहपुर 13.4, नवगांव 10.8, रीवा 13, सागर 16.2, सतना 12.6,  सीधी 13.6, टीकमगढ़ 12.5 और उमरिया में 12.3 डिग्री पारा रहा।

Comments (0)
Add Comment