माघ पूर्णिमा व्रत कब रखा जाएगा? स्‍नान-दान का मुहूर्त भी जान लें

पूर्णिमा तिथि हर महीने में एक बार आती है. इस तरह साल में 12 पूर्णिमा पड़ती हैं, इनमें से कुछ को विशेष माना गया है, जिसमें माघ पूर्णिमा शामिल है. सभी पूर्णिमा तिथि भगवान विष्‍णु को समर्पित हैं. इस दिन भगवान विष्‍णु की पूजा करते हैं, पूर्णिमा व्रत रखते हैं और पवित्र नदी में स्‍नान करते हैं. साथ ही सत्यानारायण की कथा की जाती है. माघी पूर्णिमा 12 फरवरी, बुधवार को है. 12 फरवरी को ही माघ पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. इस तिथि पर स्नान, दान और जप करना बहुत पुण्य होता है. इस बार कुंभ के चलते इसका महत्‍व और बढ़ गया है.

माघ महीने की पूर्णिमा तिथि 11 फरवरी को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगी और 12 फरवरी को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर समाप्‍त होगी. उदयतिथि के अनुसार, माघ मास की पूर्णिमा का व्रत 12 फरवरी को ही रखा जाएगा. साथ ही 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्‍नान होगा. इस माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए शुभ समय- सुबह 5 बजकर 19 मिनट से सुबह 6 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. इसके बाद दान करना सर्वश्रेष्‍ठ फल देगा.

माघ पूर्णिमा व्रत-पूजा विधि

माघ पूर्णिमा के तड़के सुबह उठ जाएं और पवित्र नदी में स्‍नान करें. यदि ये संभव ना हो तो घर पर ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्‍नान करें. इसके बाद भगवान विष्‍णु का स्‍मरण करते हुए पूर्णिमा व्रत करने का संकल्‍प लें. फिर विधि-विधान से विष्‍णु जी और माता लक्ष्‍मी की पूजा करें. पितरों के निमित्‍त श्राद्ध करें. गरीब-जरूरतमंद व्यक्तियों को दान जरूर दें.

Comments (0)
Add Comment